आओ बात करें

 आओ बात करें

सबके साथ होने को सहर कहें
या गुमनाम होने को रात कहें
2019 की भीड़ में अकेलेपन की तलाश
या 2020 में अकेलेपन का साथ करें
आओ बात करें

नकारात्मक बातों का अतिचिंतन करें
या शेयर अपने जज़्बात करें
डिप्रेशन रूपी विदाई को याद करें
या फ़ोन पे वर्चूअल बारात करें
आओ बात करें

एक वृत्त बनाएँ
और उसमें सकारात्मक लोगों से आत्मसात करें
मित्रता पे पड़ती गाँठ, रिश्तों की दूरी
और मन की कुंठा पे आघात करें
आओ बात करें

ज्ञान की विज्ञान की जय जवान जय किसान की
खोयी बातें ज्ञात करें
कोरोना काल के जीवन-रीबूट में
कुछ नए ऐप इंस्टाल करें, कुछ नए शौक़ ईजाद करें
आओ बात करें, आओ बात करें।