चर्चित कवयित्री डॉ अनुराधा ओस को मिला साहित्य श्री सम्मान
वाराणसी की साहित्यिक संस्था’साहित्यिक संघ वाराणसी’का 29 वां वार्षिक अधिवेशन व सम्मान समारोह श्री कमलाकर चौबे इंटर कॉलेज वाराणसी में सम्पन्न हुआ। साथ ही सोच- विचार पत्रिका का ‘सूर्यबाला एकाग्र अंक’का विमोचन कार्यक्रम भी हुआ । मुख्य अतिथि’डॉ नीरजा माधव व प्रो.चंद्रकला त्रिपाठी ‘के हाथों देश के विभिन्न हिस्सों से आईं महिला साहित्यकारों को सम्मान मिला ।
मीरजापुर की साहित्यकार डॉ अनुराधा’ओस’को उत्कृष्ट लेखन के लिए’सेवक स्मृति साहित्य श्री’सम्मान 2020 प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित साहित्यकारों और वक्ताओं द्वारा समाज ,प्रेम आदि विषयों पर रचनाएँ सुनकर श्रोता मंत्र- मुग्ध हो गए ।

डॉ अनुराधा के सम्मान पर बधाई देते हुए केबीपीजी कॉलेज मीरजापुर की हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ रेनू रानी सिंह ने कहा हमारे समाज मे जो घट रहा है. जो गुम हो रहा है उस पीड़ा की अभिव्यक्ति ओस की कविताओं में झलकती है । मीरजापुर के समकालीन कविता के हस्ताक्षर कवि श्री भोलानाथ कुशवाहा ने भी ओस को शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष जताया और कहा कि आज के दौर में लेखन एक चुनौती भरा काम है ,महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है ये प्रसन्नता का विषय है।