नदी

 नदी

अवंतिका

गहरी,नीली नदी
गहराई कितनी?
नही जानती
पर हां!अम्मा कहतीं-
कि पानी का रंग जितना नीला होता है,
नदी की गहराई उतनी ज्यादा रहती है।
ऊपर से दिखता शांत जल,
भीतर से कितना तेज बहाब रखता है,
यह दिखता नहीं।
आकर्षक काया का उभरता गहरा रंग
मन के भीतर की गहरी भावनाओं को
नही दिखा पाता
ऊपर से शांत पर भीतर की संवेदनाओं से व्याकुल
इसे समझना ठीक वैसे ही
जैसे
कंकड़ का छपाक से नदी में डालना
और फिर उठती तरंगों को
मंत्रमुग्ध होकर देखना।
लेकिन,
मन भावविभोर हो जाता है
एक कंकड़ उछालने भर से
क्योंकि,
नदी और स्त्री दोनों एक दूसरे के पर्याय हैं!!
*अवंतिका* –

Related post