वर्ल्ड कप में दीपिका कुमारी महतो ने जीते तीन स्वर्ण

परिवर्तन खेल संवाददाता

दीपिका कुमारी महतो इंटरनेशनल तीरंदाजी खिलाड़ी हैं। तीरंदाजी विश्व कप प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया है ।

दीपिका ने 2012 से अब तक कई गोल्ड मेडल जीते हैं जिसमें वर्ल्ड कप,एशियन गेम्स,राष्ट्र मंडल खेल,एशियाई चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसी प्रतियोगिताएं हैं । उनके द्वारा जीती गई प्रतियोगिताओं का विवरण नीचे है ।

वर्ल्ड कप में – 10 गोल्ड, 13 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज.
एशियन गेम्स – 1 ब्रॉन्ज.
कॉमनवेल्थ गेम्स – 2 गोल्ड.
एशियाई चैंपियनशिप – 1 गोल्ड, 2 सिल्वर, गोल्ड 1.
वर्ल्ड चैंपियनशिप – 2 सिल्वर.

दीपिका कुमार महतो का जन्म झारखंड में हुआ । पिता शिवनारायण महतो ऑटो चालक और माता रांची मेडिकल कॉलेज में नर्स थीं ।

आम खाने के लालच में वे आम के पेड़ों पर निशाना साधने लगीं और धीरे धीरे निशाना साधने के दौरान उनके अंदर तीरंदाज बनने की आकांक्षा को जन्मी। माता पिता की माली हालत खराब थी और वे अपनी बेटी का उत्साह तो बढ़ा सकते थे लेकिन ज़रूरी संसाधन नहीं दे सकते थे।

लेकिन दीपिका निराश न हुई और धनुष बाण बांस से बनाकर अभ्यास करने लगी ।तीरंदाज चचेरी बहन विद्या कुमारी के उत्साहवर्धन से टाटा तीरंदाजी एकेडमी में दाखिला मिल गया और इसके बाद दीपिका कुमारी महतो अपनी काबिलियत के बूते आगे बढ़ती गईं।

विश्व कप तीरंदाजी में तीन गोल्ड मेडल जीतने पर भी दीपिका को ढेरो बधाई ।आप देश का मान हैं ।हमे आप पर गर्व हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.