काव्य पत्रिका ‘ मशाल ‘ 2021 में चयनित रचनाकार और परिवर्तन साहित्यिक सम्मान-२०२१ की घोषणा

परिवर्तन साहित्यिक मंच के तत्वाधान में साहित्य संचय प्रकाशन द्वारा प्रकाशित होने वाली वार्षिक काव्य पत्रिका ‘ मशाल ‘ -वर्ष -2021 में चयनित रचनाकारों की सूची निम्नवत है । इन रचनाओं का चयन सम्पादकत्रयी डॉ अनुराधा ओस ,तेज प्रताप नारायण और रजनीश संतोष द्वारा किया गया है। विगत वर्षों की भाँति पुरुस्कृत रचनाओं का चयन विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया है। २०२१ के संस्करण के लिए विशिष्ट अतिथि हैं प्रसिद्द आलोचक और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भाषा वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह।ध्यातव्य हो 2019 और 2020 के विशिष्ट अतिथि क्रमशः प्रसिद्ध कवि नरेश सक्सेना और प्रसिद्द कवयित्री डॉ अनामिका थे ।
परिवर्तन मंच की और से सभी रचनाकारों को कोटिशः बधाई और उनके उज्जवल साहित्यिक भविष्य की कामनायें।

1 अनिल अविश्रांत , परिवर्तन साहित्यिक सम्मान-2021 से पुरुस्कृत रचनाकार
2 सरिता सैल , परिवर्तन साहित्यिक सम्मान-2021 से पुरुस्कृत रचनाकार
3 आरती मनचंदा ग्रोवर
4 आलोक कुमार मिश्रा
5 विक्रम कुमार,
6 मो० जमील
7 अनन्त आलोक
8 डॉ सुनील कुमार परीट
9 डॉ चम्पा नुनिया
10 रंजना मिश्रा
11 सोनल ओमर
12 अनिता चंद
13 शिवम् मिश्रा “गोविंद”
14 सीमा अहिरवार “ज्योति
15 विजय गौतम ‘ मूकनायक ‘
16 रीना गोयल
17 वंदना पराशर
18 पूनम हिम्मत ‘ अद्वितीय ‘
19 कमल कुमार उत्तम
20 सईदा सायरा रिजवी
21 आनन्द नारायण ‘आनन्द’
22 विमलेश गंगवार
23 पल्लवी श्रीवास्तव
24 आलोक सिंह.
25 कविता पनिया
26 दया कुमारी (धाकरे)
27 डॉ अनीता सिंह
28 सविता चौधरी
29 श्वेता सिंह
30 जे पी पांडेय
31 सीमा पटेल
32 धर्मेश कुमार
33 नीलम सिंह
34 संध्या शुक्ला ,
35 अभिषेक पटेल “अभी”
36 संदीप समर
37 शोभा सचान
38 शिवम् सचान
39 भारती प्रवीण
40 सीमा सिंह
41 प्रियंका सिंह
42 अकिञ्चन धर्मेन्द्र
43 दमयन्ती
44 प्रकाश मणि “प्रबोध
45 डॉ अवंतिका सिंह

Related post

1 Comment

  • सभी चयनित रचनाकारों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। विशेष बधाई और शुभकामनाएं अनिल जी और सैल जी को जिनकी कविताएं जन सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध रहती हैं और समाज में परिवर्तन का आह्वान करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.