संविधान दिवस
तेज प्रताप नारायण
गर एक रथ है हिंदुस्तान
तो सारथी है संविधान
गर एक वृक्ष है भारत देश ये
तो जड़ है उसकी संविधान
संविधान है सम -विधान
हर समस्या का है निदान
जिसके लिए हैं सब समान
न निम्न कोई ,न कोई महान
न हिन्दू कोई, न मुसलमान
सबकी गरिमा ,सबको सम्मान
देता है सिर्फ संविधान
आज़ादी देता जो अभिव्यक्ति की
रक्षा करता जो हर व्यक्ति की
समाज को देता ठोस आधार
सबके साथ समान व्यवहार
रखे जो हम सबका मान
संविधान सबका विधान
संविधान है सम विधान ।