रक्षा बंधन Special (Monkey Mind vs Monk Mind)
By: Tej Pratap Narayan,Author of dozens of Literary Books
रक्षा बंधन एक अवसर है सोचने ,समझने और जानने का कि किसकी किससे रक्षा करनी है? आज किसको रक्षा की ज़रूरत है ? भाई को बहन की रक्षा करनी है ? या भाई को पहले अपनी रक्षा करनी है खुद के कुत्सित विचारों से जो अपनी बहन के लिए तलवार लेकर खड़ा हो जाता है और दूसरों की बहन के लिए बुरी सोच और बुरा व्यवहार लेकर टहलता रहता है ।इन विचारों से अगर रक्षा हो गई तो बहनों की रक्षा अपने आप हो जायेगी ।
आज ज़रूरत है अपने मस्तिष्क और हृदय को तमाम तरह के प्रदूषणों और अफ़वाहों से बचाने की । यदि मंकी माइंड (Monkey Mind) होगा तो दिन भर विचारों की शाख पर इधर उधर उछल कूद मचाता रहेगा लेकिन कहीं चैन नहीं पायेगा। एक इंसान के दिमाग में दिन भर लगभग 70000 विचार आते हैं और ऐसे में दिमाग़ को यदि बंदर दिमाग बना लिया जायेगा तो बंदर थक जायेगा और कुछ न कर पायेगा ।पूरी ज़िंदगी तहस नहस हो जायेगी ।मंकी माइंड से दिमाग की रक्षा कैसे की जाए यह सबसे बड़ा विषय है ।
मंकी माइंड से मोंक माइंड तक कैसे पहुंचा जाए जिसमें इन विचारों को दूर से देखा जाए और उन पर उछल कूद न मचाई जाए । Monkey Mind से Monk Mind की यात्रा ही सब कुछ बचा सकती है । हर किसी की रक्षा कर सकती । पहले इंसान ख़ुद की रक्षा कर पायेगा,पतन से बच पायेगा ।उसके बाद हर रिश्ते की रक्षा होगी चाहे वह भाई बहन का हो,पति पत्नी का हो या माता पिता का ।
हर समस्या की शुरुआत मंकी माइंड से ही होती है। मंकी माइंड कहता है पेड़ के सारे आम उसे ही खाने हैं,पूरे पेड़ पर उसे ही रहना है ,नदियों का पूरा पानी उसे ही पीना है ,यह पूरी धरती उसी की है । ऐसी सोच आते ही सारे संघर्ष शुरू हो जाते हैं ।
पूरी धरती पर जो कत्ल ए आम हो रहा है ।इंसान इंसान को मारे डाल रहा है। पहाड़ को काट रहा है ,जंगल और नदियों का खून कर रहा है सब मंकी माइंड का कमाल है ।
Monkey का ई (Ey)हटाने से ही सब बदल जायेगा और यह तभी हटेगा जब आई( I) पर ध्यान होगा । हम क्या सोच रहे हैं इसको तथस्थ भाव से देखकर उसमे यथोचित सुधार किया जायेगा।त्यौहार आयेंगे और जायेंगे लेकिन कुछ भी सुधार नहीं होंगे । बस दिखावा होगा राखी बांधने का लेकिन कुछ न बदलेगा ।अपनी बहन के लिए तलवार निकालने वाला भाई औरों की बहन के सीने पर वार करेगा ।इस मंकी माइंड से आपको आपका मोंक माइंड ही बचा सकता है ।हमारे अंदर मोंक माइंड भी है और मंकी माइंड भी ,अब कौन ज्यादा प्रभावी होगा बस इतनी सी बात है ।
तो रक्षा करना है ,रक्षा का बंधन बांधना है तो पहले अपनी रक्षा कीजिए मंकी माइंड से । मंकी माइंड को सुला दीजिए और मोंक माइंड को जगा दीजिए ,सभी समस्याओं का हल तुरंत ।