कविता संग्रह ” दिसंबर की वो सर्द रात ” का विमोचन ,परिचर्चा और कविता पाठ

परिवर्तन साहित्यिक मंच के तत्वाधान में कवि तेज प्रताप नारायण के पांचवे कविता-संग्रह ” दिसंबर की वो सर्द रात ” का विमोचन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जामिया मिल्लिया इस्लामिया ,दिल्ली के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. चंद्रदेव यादव ने किया । परिचर्चा में भाग लेते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो.प्रेम तिवारी ,प्रो. सरोज कुमारी और दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार डॉ संतोष पटेल ने कविता संग्रह की संवेदना और शिल्प पर अपनी बात रखी । लेखक तेज प्रताप ने भी किताब पर अपनी बात रखते हुए अपनी साहित्यिक अवधारणा को स्पष्ट किया ।
परिचर्चा के उपरांत कविता पाठ में सीमा पटेल,दामिनी यादव , डॉ दीपा ,राजीव चौधरी,शिव शंकर एहसास,मुकेश सिन्हा,अरुण चंद्र रॉय, श्रवण यादव जैसे प्रतिष्ठित कवियों ने कविता पाठ किया।
कार्यक्रम का संचालन एनसीईआरटी, फेलो सुशील द्विवेदी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन दामिनी यादव ने किया ।
