Parivartan Poet of the week

पिछले हफ़्ते सीमा अहिरवार’ज्योति ‘ और विजय गौतम ‘मूकनायक’ की कविताओं को पढ़ने वालों ने बहुत पसंद किया । आप भी इनकी कविताओं को theparivartan.co.in पर पढ़ सकते हैं ।

यह परिणाम कविताओं पर कमेंट और पढ़ने वालों की संख्या के आधार पर निकाला गया है ।

5 Comments

  • बहुत शुक्रिया.. निश्चित रूप से यह एक बहुत ही उत्तम plateform है अपनी रचनाओं को प्रस्तुत करने का.. समस्त टीम को बहुत शुभकामनाएं

    • सही दिशा में जा रहे हैं ।मुबारक

  • सुर ऐसे सजे संगीत बजे,
    कुछ अच्छे नग्मे गाने है;
    कुछ दीप जलाने है ,
    सभी को बधाई ।

    • बहुत बढ़िया लिख रही हैं सीमा जी ।।बहुत बहुत बधाई ।।

  • सुर ऐसे सजे,संगीता बजे,
    कुछ अच्छे नग्मे गानें है ;
    कुछ दीप जलाने है ।
    सभी को बधाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *