Parivartan Poet of the week समाचार admin 19/05/2020 5 2842 पिछले हफ़्ते सीमा अहिरवार’ज्योति ‘ और विजय गौतम ‘मूकनायक’ की कविताओं को पढ़ने वालों ने बहुत पसंद किया । आप भी इनकी कविताओं को theparivartan.co.in पर पढ़ सकते हैं । यह परिणाम कविताओं पर कमेंट और पढ़ने वालों की संख्या के आधार पर निकाला गया है ।
5 Comments
बहुत शुक्रिया.. निश्चित रूप से यह एक बहुत ही उत्तम plateform है अपनी रचनाओं को प्रस्तुत करने का.. समस्त टीम को बहुत शुभकामनाएं
सही दिशा में जा रहे हैं ।मुबारक
सुर ऐसे सजे संगीत बजे,
कुछ अच्छे नग्मे गाने है;
कुछ दीप जलाने है ,
सभी को बधाई ।
बहुत बढ़िया लिख रही हैं सीमा जी ।।बहुत बहुत बधाई ।।
सुर ऐसे सजे,संगीता बजे,
कुछ अच्छे नग्मे गानें है ;
कुछ दीप जलाने है ।
सभी को बधाई ।