उस ओर

 उस ओर

मनोज बाथरे ,चीचली, जिला नरसिंहपुर ,मध्य प्रदेश

वर्तमान परिवेश में

कुछ चीजें ,हम
समझ नहीं पा रहे हैं
कि किस दिशा में जा रहे हैैं
और
किन कारणों से
जा रहे हैं वहांाँ
जहाँ हमें नहीं जाना
पर क्या करें ?
कुछ कारणों से ही सही
कुछ हालातों से ही
समझौता कर हम
उस ओर
खिंचे जा रहे हैं
ना चाहते हुए भी।