तुम बिन
वीनस सिंह
{1}
फूल थे
या तुम
खुशबू थी
या तुम
हां तुम ही थे
क्योंकि
अब तुम नहीं
तो फूल भी
बिना खुशबू के
जी रहे हैं बस
मेरे साथ साथ
{2.}
दरिया था
या तुम
प्यास थी
या तुम
हां तुम ही थे
क्योंकि
अब तुम नहीं
तो दरिया भी
बिना प्यास के
बह रहा है
मेरे साथ साथ
{3}
चांद था
या तुम
चांदनी थी
या तुम
हां तुम ही थे
क्योंकि
अब तुम नहीं
तो चांद भी
बिना चांदनी के
जल रहा है
मेरे साथ साथ!