“”प्यासा””

 “”प्यासा””

जन्मों से प्यासा
प्यार को
देखता है उन
निगाहों को
जो दे सकें
सहारा
दिलासा
मिटा सकें जो
उसकी
वर्षों की प्यास
को
यही इस लिए
बैठा है वो
यही कहीं
आयेगा कोई न कोई
उसकी इस हसरत
को पूरी करने को।।

Related post