आग़ाज़ ए सुख़न-13
चर्चित कवयित्री डॉ अनुराधा ओस के संचालन में 27 सिंतबर को आग़ाज़ ए सुख़न का 13 वां एपिसोड होगा । देश -विदेश,गाँव-शहर ,वरिष्ठ-कनिष्ठ सभी रचनाकारों को मंच देने वाला कार्यक्रम है, आग़ाज़ ए सुख़न ।जुड़ने के लिए parivartan 20142014@gmail.com पर सम्पर्क करें । इस कार्यक्रम के सभी वीडियो parivartan studio (you tube channel) और परिवर्तन साहित्यिक मंच(फेसबुक पेज ) पर देखें जा सकते हैं ।