जज़
सिद्धार्थ सिंह लंदन वाले
एक हाथ में लकड़ी की हथौड़ी और दूसरे में ठप्पा
इन्होंने जज किया हुआ है चप्पा चप्पा
जजमेंट देखिए –
तुम अमीर तुम गरीब
तुम अछूत ना आना क़रीब
तुम हिंदू तुम मुसलमान
क्या करोगे बन के इंसान
तुम लेफ़्ट तुम राइट
करते रहो आपस में फ़ाइट
तुम शाकाहारी तुम मांसाहारी
क्यूँ खाते घास फूस या निहारी
तुम भक्त तुम चमचे
अब ना बचे नागरिक अच्छे
इनसे बच ना पाए किसी के पिता जी, अब्बू या पप्पा
एक हाथ से मारी लकड़ी की हथौड़ी, दूसरे से मारा देशभक्त या देशद्रोही का ठप्पा।
दुनिया को ये देखते हैं बाइनरी (0,1) में
इनका दिमाग़ जाना चाहिए रिफ़ाइनरी में।